You are currently viewing Weather Update: पंजाब में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: पंजाब में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चंडीगढ़: पंजाब के मौसम को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पंजाब में भी इसका असर दिखने लगा है।

राज्य में अधिकतम तापमान की बात करें तो फजिल्का में लगभग 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जालंधर, लुधियाना और आसपास के कई जिलों में 21 से 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने से ठंडी हवाओं से राहत मिली है। हालांकि, देर रात जालंधर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लोगों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अच्छी धूप मिली, जिससे दोपहर के समय जैकेट उतारने की नौबत आ गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मंगलवार को भी धूप निकलने के आसार हैं, लेकिन बुधवार को मौसम में बदलाव हो सकता है। उनका यह भी कहना है कि अगर इसी तरह 2-3 दिन धूप खिली रही तो मौसम सामान्य होने लगेगा।

न्यूनतम तापमान की बात करें तो फिलहाल सुबह-शाम ठंड का असर बना रहेगा। अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि ठंड से राहत मिली है, लेकिन धरती के अंदर की ठंडक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, जिसके लिए लगातार धूप की आवश्यकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार धूप लगने से वातावरण में घुली ठंडक कम होने लगेगी और धीरे-धीरे सर्दी में कमी आएगी।

Weather Update: Possibility of rain with thunderstorm in Punjab