चंडीगढ़: पंजाब में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम फिर बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने 31 जनवरी से तीन दिनों तक पंजाब में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक ए.के.सिंह के मुताबिक, बारिश से लोगों को कोहरे से राहत मिलेगी। इसके साथ ही दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। हालांकि, पिछले दो दिनों से पंजाब में धूप निकलने के कारण दिन का तापमान अधिक दर्ज किया जा रहा है।
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि 31 जनवरी को पहाड़ों से सटे इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि 1 और 2 फरवरी को पंजाब के उत्तरी हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीं विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके चलते पंजाब के कई जिलों में घना से बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है।
शनिवार को पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, यह सामान्य तापमान के करीब बना हुआ है। सबसे कम तापमान फरीदकोट का 3.6 डिग्री रहा। इसके अलावा अमृतसर का तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम था।
लुधियाना में तापमान 6.0 डिग्री और पटियाला में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा पठानकोट का तापमान 4.3 डिग्री, बठिंडा का 4.0, गुरदासपुर का 5.5 और एसबीएस नगर का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Weather Udpate: Weather will change again in Punjab! Meteorological Department issued this alert for 3 days