You are currently viewing हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था…. से डरी भाजपा, सांपला और उनके समर्थकों को भेजा ‘वनवास’,
We were sent to the BJP, Sampla and their supporters, fearing 'Where did we live in looted garlands ...'

हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था…. से डरी भाजपा, सांपला और उनके समर्थकों को भेजा ‘वनवास’,

होशियारपुरः हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था… ये मशहूर गाना शायद आजकल होशियारपुर में भाजपा के प्रत्याशी के साथ-साथ भाजपा की पूरी हाईकमान को डरा रहा है। और यही कारण है कि भाजपा हाईकमान ने होशियारपुर से कई बड़े नेताओं को वनवास पर भेज दिया है।
लोकसभा चुनाव में जिला भाजपा में गुटबाजी को लेकर भाजपा हाईकमान पशोपेश में है। केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला की टिकट काट कर फगवाड़ा के विधायक सोम प्रकाश को देने के बाद से ही सांपला गुट नाराज है। भाजपा हाईकमान ने भितरघात की आशंका में सांपला समर्थकों की ड्यूटी बाहरी जिले में लगाने का फामरूला तैयार कर लिया है। हाईकमान ने विजय सांपला की ड्यूटी होशियारपुर की बजाय गुरदासपुर लगा दी है। वहीं उनके समर्थकों की ड्यूटी दूसरे जिलों में लगाने की तैयारी है।

ऐसा इसीलिए किया है ताकि सांपला गुट होशियारपुर में भाजपा की चुनावी गेम बिगाड़ न सकें। हाईकमान के फरमान के बाद सांपला तो गुरदासपुर चले गए हैं, लेकिन सांपला समर्थक चुनावी माहौल में पूरी गर्मी होने के बावजूद अभी तक घरों में ही बैठकर सांपला के टिकट कटने का गम मना रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस बात को भलीभांति भाजपा हाईकमान भी मान रही है कि सोम प्रकाश के साथ सांपला गुट चलने वाला नहीं है। और तो और हाईकमान को इस बात की भी चिंता सता रही है कि कहीं सांपला समर्थक अंदरखाते सोम प्रकाश की चुनावी गेम न बिगाड़ दें। इसीलिए हाईकमान ने एक नई रणनीति तैयार की है।