You are currently viewing पंजाब में रजिस्ट्रियां बंद करने की चेतावनी, एक क्लिक में जानें क्या है पूरा मामला

पंजाब में रजिस्ट्रियां बंद करने की चेतावनी, एक क्लिक में जानें क्या है पूरा मामला

चंडीगढ़: पंजाब राजस्व अधिकारी एसोसिएशन ने अपने अध्यक्ष सुखचरण सिंह चन्नी की गिरफ्तारी के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन के पदाधिकारी सोमवार को पंजाब विजिलेंस के खिलाफ मंत्री से मिलेंगे। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो बुधवार 18 दिसंबर से पूरे प्रदेश में किसी भी तरह की रजिस्ट्री नहीं होने दी जाएगी।

एसोसिएशन का कहना है कि चन्नी को बरनाला में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करना गलत है। उन्होंने चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। बात दें, एसोसिएशन के सदस्यों ने 28 और 29 नवंबर को सामूहिक अवकाश लेकर पहले भी विरोध प्रदर्शन किया था।

इस बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो रजिस्ट्रियां अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जाएंगी। एसोसिएशन का आरोप है कि चन्नी की गिरफ्तारी अवैध है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Warning to stop registrations in Punjab, know the whole matter in one click