नई दिल्ली: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत को दुर्घटनास्थल से अस्पताल तक पहुंचाने वाले हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर सुशील कुमार और बस कंडक्टर परमजीत का आभार जताया है। वीवीएस लक्ष्मण ने सुशील कुमार और परमजीत की तस्वीरों के साथ दो ट्वीट किए।
पहले ट्वीट में वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘ऋषभ पंत को जलती हुई कार से दूर ले जाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार का आभार। उसे बेडशीट में लपेट कर एंबुलेंस बुलाई। आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके बहुत ऋणी हैं सुशील जी।’ वीवीएस लक्ष्मण ने सुशील कुमार को रियल हीरो भी करार दिया।
VVS Laxman expressed his gratitude to the bus driver shared the photo and said – We are indebted to you Sushil ji