जालंधर: जालंधर नगर निगम चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। दोपहर 112 बजे तक कुल 18.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।
आज शाम 4 बजे तक मतदान चलेगा। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। इस बार जालंधर नगर निगम चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है, जिसमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोरदार टक्कर है। इसके साथ ही कुछ वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों के जीतने की संभावना भी जताई जा रही है।
जिन्हें वोट देने का अधिकार है, उनसे अपील की गई है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाएं।
View this post on Instagram
Voting for Municipal elections in Jalandhar: This much percentage of voting till 11 am