नई दिल्ली: चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए आज को वोट डाले जाएंगे। देश में अगला राष्ट्रपति किस दल का होगा, इसके लिए यह चुनाव काफी मायने रखता है। जिस पार्टी से सबसे ज्यादा सदस्य चुनाव जीतेंगे उसी का पलड़ा राष्ट्रपति चुनाव में भारी रहेगा। इसके लिए सभी की नजरें छोटे दलों पर लगी हुई हैं।
इन्हें साधने की कोशिश अंतिम समय तक जारी है। उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को पिछले शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। हरियाणा और राजस्थान में मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है।
चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। वोटिंग खत्म होने के 1 घंटे बाद यानी कि शाम 5 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू कर दी जाएगी। राज्यसभा में सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है और हर 2 साल बाद एक तिहाई सदस्य रिटायर हो जाते हैं।
Voting for 16 Rajya Sabha seats today, 4 states will vote