चंडीगढ़: पंजाब के चार निर्वाचन क्षेत्रों- गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (सुरक्षित) और बरनाला में बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया और शाम छह बजे तक चलेग। राज्य की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 831 मतदान केन्द्र बनाये गए है जहां कुल 6,96,316 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनावों के दौरान लोकसभा के लिए चुने गए थे। चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए तीन महिलाओं सहित 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 6.96 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।
इसी बीच डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हो गई। उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि पंजाब की AAP सरकार गुंडागर्दी कर रही है। वहीं टकराव के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
उपचुनाव में उन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, कांग्रेस की अमृता वडिंग, जतिंदर कौर, आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल और भाजपा के केवल सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल और रविकरण सिंह कहलों शामिल हैं। अमृता वडिंग पंजाब कांग्रेस प्रमुख और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी हैं। जतिंदर कौर गुरदासपुर के सांसद और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी हैं। चार विधानसभा क्षेत्रों में से गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल पर पहले कांग्रेस का कब्जा था, जबकि बरनाला सीट पर आप का कब्जा था।
सुबह 11 बजे तक 20.76 फीसदी मतदान हुआ है। गिद्दड़बाहा में 35 फीसदी, डेरा बाबा नानक 19.4, बरनाला 16.1 और चब्बेवाल में 12.71 फीसदी वोट डाले गए है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Voting continues for four assembly seats of Punjab, reputation of bigwigs is at stake