You are currently viewing विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का भव्य स्वागत का आयोजन

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का भव्य स्वागत का आयोजन

जालंधर: शौर्य जागरण यात्रा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा संचालित 1 अक्तबर 2023 से शहीदों की नगरी हुसैनी वाला जिला फिरोजपुर से चलकर पंजाब के विभिन् जिलों नगरौ तथा कसबों से होते हुए 7 अक्तूबर 2023 को जालन्धर पहुंच रही है।

इस यात्रा का भव्य स्वागत बी.एस.एफ. चौक पर परम पूज्य 1008 महन्त गंगा दास जी की उपस्थिति प्रमोद गुप्ता जलंधर महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में हजारों श्री रामभक्तों द्वारा सायं 5 बजे की जायेंगी। तत पश्चात यह यात्रा परम पूज्य संत यह यात्रा लाडोवाली रोड, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, खिंगरा गेट, माईहीरा गेट, टांडा रोड, होते हुए श्री देवी तालाब मन्दिर जालन्धर पहुँचेगी श्रीराम हॉल में 7 बजे से 9 बजे तक जन सभा का आयोजन किया गया है।

जिसमें उच्च कोटी के परम पूज्य संतो के दर्शन एवं विश्व हिन्दू परिषद को सामाजिक समरसता के क्षेत्रीय संगठन मन्त्री श्री ईश्वर लाल जी के ओजस्वी विचार सुनने को मिलेंगे।

इस यात्रा में श्रीराम शिला जिस से श्री राम सेतू निर्माण हुआ था, के भी दर्शन करने को मिलेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य श्रीराम जन्मभू की पर भव्य मन्दिर के निर्माण की खुशी में शोर्य यात्रा का आयोजन करके भविष्य में आने वाली परिस्थितियों का सामना करने के लिए जैसे धर्मान्तराण, गऊरक्षा, लव जिहाद, नशा मुक्ति तथा समाज को विघटित कर के देश जो कमजोर करने के षड्यन्त्र की जानकारी हर घर तक पहुँचाना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal organizes grand welcome for Shaurya Jagran Yatra