You are currently viewing Innokids के अभिभावकों के साथ वर्चुअली इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित, लांच की गई ‘अकेडमिक एप’

Innokids के अभिभावकों के साथ वर्चुअली इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित, लांच की गई ‘अकेडमिक एप’

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हार्ट्स के इनोकिड़्स के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड एवं नूरपुर रोड) में वर्ष 2021-2022 के लिए नर्सरी में दाखिला पाने वाले बच्चों के अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन सदस्यों के बीच वर्चुअली इंडक्शन प्रोग्राम करवाया गया तथा इस अवसर पर इनोकिड्स की शिक्षिकाओं द्वारा तैयार अकेडमिक एप भी लांच की गई। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इंडक्शन प्रोग्राम ज़ूम एप पर करवाया गया।

सर्वप्रथम मैडम बनदीप (इंचार्ज इनोकिड्स) ने अभिभावकों को अवगत करवाया कि स्कूल न खुलने की स्थिति में आनलाइन कक्षाएं किस प्रकार चलेंगी तथा बच्चों को आनलाइन गतिविधियों में कैसे शामिल किया जाएगा। तत्पश्चाप इनोकिड्स की डायरैक्टर अलका अरोड़ा ने अकेडमिक एप (जोकि शिक्षिकाओं द्वारा तैयार की गई है) की हाईलाइटस बताते हुए अभिभावकों को समझाया कि ‘पेस एंड स्पेस’ का सही इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

ई. लर्निंग में विद्यार्थियों के लिए यह एप बहुत सहायक सिद्ध होगी। अभिभावक बहुत उत्साह से वैबीनार से जुड़े। श्रीमती अलका अरोड़ा ने अभिभावकों को इनोसैंट हाट्र्स के साथ जुडऩे के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास है।