You are currently viewing पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी सिंगर के शो में हिंसक झड़प, हमलावरों ने 4 छात्रों को घोंपा चाकू; एक की मौत

पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी सिंगर के शो में हिंसक झड़प, हमलावरों ने 4 छात्रों को घोंपा चाकू; एक की मौत

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के कार्यक्रम के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। मृतक छात्र की पहचान आदित्य ठाकुर के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था और पीयू में शिक्षक प्रशिक्षण के द्वितीय वर्ष का छात्र था।

सेक्टर 11 थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात पीयू में मासूम शर्मा का शो चल रहा था। इसी दौरान मंच के पीछे दो गुटों में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। हाथापाई के दौरान हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान घायल आदित्य ठाकुर ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Violent clashes at a Haryanvi singer’s show in Punjab University