लुधियाना: लुधियाना के गांव बुलारा से एक हिंसक झड़प का मामला सामने आया है, जहाँ दो पड़ोसी पुरानी रंजिश के चलते आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले और धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया, जिसमें कुल 5 लोग घायल हो गए। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
गांव बुलारा निवासी महेंद्र सिंह के अनुसार, जब वह काम पर जाने के लिए घर से निकले थे, तब पड़ोस में खड़े दो युवकों से उनकी पुरानी रंजिश के चलते कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। महेंद्र का आरोप है कि इसके तुरंत बाद उनके पड़ोसियों ने गाड़ियों में सवार होकर कुछ और युवकों को बुला लिया, जिन्होंने उनके घर पर हमला कर दिया और ईंट-पत्थर भी फेंके।
महेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले गांव की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी, जिसमें गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें फंसा दिया था। इसी रंजिश के चलते उनके पड़ोसी आए दिन उनके साथ मारपीट करते थे।
घटना की सूचना मिलते ही मरड़ो चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। महेंद्र सिंह ने बताया कि पूरी घटना उनके घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है। मरड़ो पुलिस चौकी के इंचार्ज तरसेम सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और ड्यूटी ऑफिसर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
View this post on Instagram
Violent clash between two parties in Punjab, bricks and stones were thrown