नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक्टर को कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने की वजह से गिरफ्तार किया गया है। जिमी पंजाब में अपनी वेब सीरीज की शूटिंग करने में व्यस्त थे।
बता दें, इससे पहले मंगलवार को शूटिंग करने के आरोप में एक्टर के साथ उनकी पूरी टीम का चलान काटा गया था, लेकिन बुधवार को भी एक्टर जिमी शेरगिल ने लुधियाना के आर्य स्कूल के अंदर शूटिंग की। इस दौरान खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों की धज्जियां उड़ाई गई, जिसकी वजह से पंजाब पुलिस ने अब गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।
एक्टर के साथ-साथ पंजाब पुलिस ने डायरेक्टर ईश्वर निवास और 35 लोगों के खिलाफ नियमों को ताक पर रखकर शूटिंग करने के लिए कार्रवाई की है। बता दें, थाना कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के कुछ देर बाद जमानत पर रिहा कर दिया था।
Violation of Corona Guidelines cost dear, these famous Punjabi actor arrested