जालंधर: जालंधर को आज नया मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया हैं। आज रेड क्रॉस भवन में नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिस में सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण की।
पंजाब में नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद जालंधर को अपना नया मेयर मिल गया है। आम आदमी पार्टी को कुल 46 पार्षदों का समर्थन प्राप्त होने के बाद पार्टी ने जालंधर नगर निगम में मेयर का पद अपने पक्ष में कर लिया है। वार्ड नंबर 62 से पार्षद विनीत धीर को शहर का मेयर नियुक्त किया गया है।
साथ ही, नई स्थानीय सरकार में नेतृत्व के अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी नियुक्तियाँ की गईं। बलबीर सिंह बिट्टू को सीनियर डिप्टी मेयर और वार्ड नंबर 38 से पार्षद मलकीत सिंह को डिप्टी मेयर के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन तीनों नेताओं की नियुक्ति हाउस की बैठक में सहमति से पारित हुई।
यह नियुक्तियाँ जालंधर नगर निगम की आगामी कार्यवाहियों और स्थानीय प्रशासन में आम आदमी पार्टी की नई दिशा और योजनाओं के आरंभ का संकेत देती हैं।
View this post on Instagram
Vineet Dhir became the Mayor of Jalandhar, Senior Deputy Mayor Balveer Bittu