पटियाला: पटियाला के सनौर ब्लॉक के गांव खुड्डा में आज होने वाले पुनर्मतदान को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। चुनाव आयोग ने कल हुए हिंसक घटनाक्रम के बाद आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक गांव में दोबारा मतदान करवाने के आदेश दिए थे, लेकिन ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पर ताला लगा दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि कल गांव में हुई गोलीबारी की घटना में एक युवक घायल हो गया था और अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मांग की है कि जब तक गोलीबारी की घटना का न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के बाहर से आए कुछ लोगों ने गोलीबारी की थी। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया है। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत रहने की अपील की है। चुनाव आयोग ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
View this post on Instagram
Villagers in Punjab locked the polling booth, atmosphere tense; know the whole matter