You are currently viewing जालंधर के लतीफपुरा में विजय सांपला ने बेघर हुए लोगों से की मुलाकात, इंसाफ दिलाने का वादा; DC और सीपी दिल्ली तलब

जालंधर के लतीफपुरा में विजय सांपला ने बेघर हुए लोगों से की मुलाकात, इंसाफ दिलाने का वादा; DC और सीपी दिल्ली तलब

जालंधर: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जमीन खाली करवाने के लिए लतीफपुरा में मकान गिराए जाने से बेघर हुए लोगों को मिलने बुधवार को नेशनल एसएससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला भी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने लोगों से बातचीत की। विजय सांपला ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें पूरा इंसाफ मिलेगा और वह केंद्र एवं पंजाब सरकार उसके लिए पत्र लिखेंगे। इस दौरान मौके पर भाजपा नेता केडी भंडारी सरबजीत सिंह मक्कड़ वह अन्य मौजूद रहे।

एससी कमिशन के चेयरमैन को बेघर हुए लोगों ने बताया कि कार्रवाई से पहले उनकी बात तक नहीं सुनी गई और ना ही कानून का पूरी तरह से पालन हुआ है। इस पूरे मामले में भू माफिया का हाथ है और उनकी जमीन को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन बताकर खाली करवाया गया है। चेयरमैन विजय सांपला ने कहा कि लोगों को उनके घरों से निकालकर खुली छत के नीचे रहने के लिए मजबूर किया गया है और यह बेहद निंदनीय है।

लतीफपुरा में लोगों से मिलने के बाद उनकी बात सुनने के बाद विजय सांपला ने सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। विजय सांपला ने प्रेस वार्ता में कहा कि कोई भी अधिकारी इस मामले की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। जिसके बाद उन्होंने पंजाब के मुख्य सचिव, लोकल बॉ़डी सचिव, डीसी, सीपी और कमिश्नर निगम को दिल्ली तलब किया है। सांपला ने बताया कि 10 जनवरी 2023 को संबंधित विभागों के अधिकारी SC कमीशन के ऑफिस में 10 जनवरी को लतीफपुरा से जुड़ा सारा रिकॉर्ड लेकर पहुंचेंगे।

Vijay Sampla meets homeless people in Latifpura