You are currently viewing रिश्वतखोरों पर विजिलेंस ब्यूरो का शिकंजा, बीडीपीओ कार्यालय का क्लर्क 20,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

रिश्वतखोरों पर विजिलेंस ब्यूरो का शिकंजा, बीडीपीओ कार्यालय का क्लर्क 20,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने नारनौल खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के लिपिक को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो की टीम ने बीडीपीओ के क्लर्क विकास कुमार को लहरोदा गांव निवासी एवं शिकायतकर्ता सूरजभान से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

सूरजभान ब्यूरो को शिकायत दी थी गांव के लाल डोरा के अंदर उनका सांझा मकान है जिसका मालिकाना हक दर्ज करने और उसकी नकल प्राप्त करने के लिये आवेदन किया गया था। इस सम्बंध में उसने गत आठ जून आरोपी क्लर्क से सम्पर्क किया तो उसने इसके लिये 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी। ब्यूरो ने शिकायत के आधार पर जाल बिछा कर क्लर्क को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Vigilance Bureau cracks down on bribe-takers, BDPO office clerk arrested red-handed taking bribe of Rs 20,000