You are currently viewing खाकी फिर हुई कलंकित : फगवाड़ा में 50,000 रुपए रिश्वत लेता SHO और उसका साथी विजिलेंस ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

खाकी फिर हुई कलंकित : फगवाड़ा में 50,000 रुपए रिश्वत लेता SHO और उसका साथी विजिलेंस ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

 

पंजाब में कपूरथला की सब डिवीजन फगवाड़ा में विजिलेंस टीम ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई करते हुए सिटी थाना फगवाड़ा के SHO जतिंदर कुमार तथा उसके ड्राइवर को काबू किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, SHO जतिंदर को शुगर मिल के पास विजिलेंस की टीम ने ड्राइवर सहित गिरफ्तार किया है। आरोप हैं कि SHO पर किसी मामले को दबाने के बदले में 50 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर मौके पर SHO और ड्राइवर को काबू कर लिया।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Vigilance arrested SHO and his partner taking a bribe of Rs 50000 in Phagwara