You are currently viewing VIDEO: देर रात भारी बारिश में बीच सड़क खराब हुई इस मशहूर पंजाबी गायक की गाड़ी, मदद के लिए उमड़ा फैंस का हुजूम

VIDEO: देर रात भारी बारिश में बीच सड़क खराब हुई इस मशहूर पंजाबी गायक की गाड़ी, मदद के लिए उमड़ा फैंस का हुजूम

मुंबई: पंजाबी गायक मीका सिंह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनके गाने हर पार्टी में जरूर सुनाई दे जाते हैं। ऐसे में जाहिर है मीका का बड़ा फैन बेस है। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मीका अपनी कार में बैठे हुए हैं और उनकी कार के आस-पास लोगों का हुजूम है।

वीडियो में बताया जाता है कि रात के तीन बज रहे हैं और मीका सिंह की गाड़ी खराब हो गई है। बारिश में भीगते हुए भी लोग उनकी मदद के लिए खड़े हैं। मीका हाथ से आगे की ओर इशारा करके दिखाते हैं और कहते हैं कि ‘हमारी गाड़ी वहां खराब हो गई है लेकिन सबका देखो, कम से कम दो सौ लोग हैं मदद के लिए।‘

देखें VIDEO-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मीका के इतना कहते ही लोग चीयर करने लगते हैं। इस वीडियो को फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वहीं गायक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि ‘हां, मुंबई के लोग बेस्ट हैं।‘ मीका के साथ अभिनेत्री आकांक्षा पुरी भी थीं। वीडियो तब का है जब मीका और आकांक्षा गायक राहुल वैद्य की वेडिंग पार्टी से लौट रहे थे।

VIDEO: The car of this famous Punjabi singer got damaged due to heavy rain late at night, fans gathered to help