श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील के रघुनाथपुर वितरण केंद्र (डीसी) में पदस्थ जूनियर इंजीनियर (जेई) लखन मालवीय का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में जेई को आबादी लाइन से खेती के लिए अवैध बोरिंग चलाने के बदले लोगों से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए दिखाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद बिजली कंपनी के उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए जेई को निलंबित कर दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जेई लखन मालवीय का यह वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में जेई लोगों से बातचीत करते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसमें वे कह रहे हैं, अगर रसीद कटवाओगे तो 14 हजार रुपए लगेंगे और तुम्हारा धारा 135 के तहत केस भी बना दूंगा। किसानों ने कार्रवाई के डर से बीते शनिवार को जेई को 10,000 रुपये की रिश्वत दी, जिसका वीडियो किसानों द्वारा ही बनाया गया है। वीडियो में पूरी बातचीत रिकॉर्ड है और जेई को रिश्वत की राशि लेकर अपनी जेब में रखते हुए भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
देखें Video:-
बताया जा रहा है कि जेई लखन मालवीय ने बीते शनिवार को सुठारा गांव के किसान विनोद गोस्वामी को कार्रवाई की धमकी देकर 10,000 रुपये की रिश्वत ली थी। कार्यालय में ली गई इस रिश्वत का वीडियो पीड़ित किसान के साथ आए एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है और त्वरित कार्रवाई करते हुए जेई को निलंबित कर दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।