You are currently viewing जालंधर में थाने के बाहर नशे में झूमती युवती का वीडियो वायरल, नशाबंदी के दावों पर उठे सवाल

जालंधर में थाने के बाहर नशे में झूमती युवती का वीडियो वायरल, नशाबंदी के दावों पर उठे सवाल

जालंधर: पंजाब पुलिस जहां एक ओर राज्य में नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाने का दावा कर रही है, वहीं जालंधर से सामने आई एक तस्वीर इन दावों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। बीती देर रात शहर के मकसूदां पुलिस थाने के ठीक बाहर एक युवती नशे की हालत में सड़क पर झूमती हुई पाई गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती बुरी तरह नशे में है और सड़क पर सीधे चल भी नहीं पा रही है। वह लड़खड़ाते हुए सड़क से गुजर रहे वाहनों को हाथ देकर रोकने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखकर कोई भी वाहन चालक नहीं रुकता। वीडियो में युवती सड़क पर गिरती हुई भी दिखती है, लेकिन फिर खुद ही उठकर आगे बढ़ जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि युवती शराब नहीं, बल्कि किसी ड्रग के नशे में थी।

फिलहाल, इस मामले में पुलिस के पास कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। हालांकि, थाने के इतने करीब इस तरह की घटना का होना और उसका वीडियो वायरल होना, शहर में नशे की आसान उपलब्धता की ओर इशारा करता है। यह घटना दर्शाती है कि पुलिस के प्रयासों के बावजूद, नशे का कारोबार गुपचुप तरीके से जारी है और नशा तस्कर सक्रिय हैं।

Video of a drunk girl dancing outside a police station in Jalandhar goes viral