नई दिल्ली: पॉप किंग माइकल जैक्सन को भले ही इस दुनिया से 11 साल पहले रुख्स्त हो गए हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है। आज भी माइकल की तरह डांस करने वाले लोग रातों-रात हिट हो जाते हैं उनके देहांत के बाद भी उनको लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहता है। इन दिनो सोशल मीडिया पर एक रेसलर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके डांस मूव्स एकदम माइकल जैक्सन की तरह है। ये देखिए वीडियो…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो ब्राजील का है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि रेसलर पहले माइकल जैक्सन की तरह डांस करता है और फिर अपने विरोधियों को कूटता है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और लोग इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।