You are currently viewing VIDEO: भाई के शव को गोद में लेकर बैठा रहा 8 साल का बच्चा, पिता भटकता रहा; नहीं मिली एंबुलेंस

VIDEO: भाई के शव को गोद में लेकर बैठा रहा 8 साल का बच्चा, पिता भटकता रहा; नहीं मिली एंबुलेंस

मुरैना: मध्य प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के मुरैना में एक 8 वर्षीय लड़का अपने 3 साल के भाई के शव को गोद में लिए बैठा दिखाई दिया। उसका परिवार एम्बुलेंस की तलाश में है। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में, लड़का जमीन पर एक दीवार के सहारे बैठा है और अपने भाई के शव को दाह संस्कार के लिए घर ले जाने का इंतजार कर रहा है। पिता को तीन वर्षीय बच्चे को घर ले जाने के लिए वाहन की तलाश करते देखा गया क्योंकि अस्पताल ने एम्बुलेंस देने से इनकार कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक ग्रामीण पूजाराम जाटव अपने तीन साल के बेटे राजा को जिला अस्पताल लेकर आए थे। राजा एनीमिया से पीड़ित था और सरकारी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जैसे ही अंबा अस्पताल से राजा को लाने वाली एम्बुलेंस तुरंत लौट आई, जाटव ने अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों से शव को वापस गांव ले जाने के लिए एक वाहन मांगा, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि अस्पताल में कोई वाहन नहीं है और उससे किसी दूसरे वाहन को किराए पर लेने के लिए कहा।

देखें VIDEO-

तब एक असहाय जाटव अपने आठ वर्षीय बेटे गुलशन के साथ राजा के शव के साथ अस्पताल से बाहर आया। सूचना मिलते ही एसएचओ योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को उठाया और सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। जल्द ही अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस की व्यवस्था की और शव को घर भेज दिया गया।

VIDEO: 8 year old child sitting on brother’s body, father wandering; No ambulance found