You are currently viewing Video देखें – आंतकी हमले के बाद लुधियाना में भड़की शिव सेना हिन्द. पाकिस्तान का पुतला फूंक कैप्टन सरकार पर बरसे शिव सैनिक

Video देखें – आंतकी हमले के बाद लुधियाना में भड़की शिव सेना हिन्द. पाकिस्तान का पुतला फूंक कैप्टन सरकार पर बरसे शिव सैनिक

 

लुधियाना( अनिल अग्निहोत्री) अमृतसर में निरंकारी सत्संग भवन में हुए आंतकी हमले से गुस्साए शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित अरोड़ा और पंजाब यूथ अध्यक्ष संदीप वर्मा ने साथियों सहित लुधियाना में पाकिस्तान का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि इस के पीछे पाकिस्तान और कट्टरपंथी ताकतों का हाथ है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों पर हमला करना बेहद ही कायराना हरकत है।

इस मौके अमित अरोड़ा ने पंजाब की कैप्टन सरकार पर बरसते हुए कहा कि पंजाब सरकार आंतकियों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। और जांच एजेंसियां भी फेल साबित हुई है।

इस मौके शिव सेनिको ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारें लगाए।