You are currently viewing आम आदमी को झटका: पंजाब में Verka दूध हुआ महंगा, ये होंगी नई कीमतें

आम आदमी को झटका: पंजाब में Verka दूध हुआ महंगा, ये होंगी नई कीमतें

चंडीगढ़: महंगाई के इस दौर में आम जनता को एक और झटका लगा है। पंजाब की प्रमुख दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था वेरका ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह मूल्य वृद्धि कल यानी 30 अप्रैल 2025 से लागू होगी, जिसके बाद वेरका का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। वेरका ने स्पष्ट किया है कि यह बढ़ोतरी सभी प्रकार के दूध पर लागू होगी, चाहे वह टोंड मिल्क हो, फुल क्रीम मिल्क हो, डबल टोंड मिल्क हो या अन्य किस्में।

कंपनी ने कहा है कि यह फैसला दूध उत्पादक किसानों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि वे अपनी दूध उत्पादन लागत को कवर कर सकें और उत्पादन जारी रखने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित हों। कंपनी का कहना है कि यह कदम किसानों को घाटे से बचाने के लिए आवश्यक था। यह बढ़ी हुई कीमत पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों जैसे हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी लागू होगी, जहां वेरका के दूध की आपूर्ति होती है।

बढ़ी हुई कीमतों के बाद विभिन्न प्रकार के दूध के आधा लीटर पैक की दरें बदल जाएंगी। वेरका फुल क्रीम दूध (FCM) का आधा लीटर पैक अब 35 रुपए में मिलेगा। वेरका स्टैंडर्ड मिल्क (STD) आधा लीटर अब 32 रुपए में बिकेगा। वेरका टोंड मिल्क (TM) आधा लीटर जो पहले 28 रुपए का था, अब 29 रुपए में उपलब्ध होगा। वेरका डबल टोंड मिल्क (DTM) का आधा लीटर पैक 26 रुपए में और वेरका काउ मिल्क का आधा लीटर पैक 30 रुपए में बिकेगा। इस मूल्य वृद्धि से आम उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Verka milk becomes expensive in Punjab