लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो शहर से वाहन चुराकर प्लाटों में फेंक देता था। इसके बाद मौका देखकर वे वाहनों को वर्कशॉप स्टार एवेन्यू मलेरकोटला रोड की ओर ले जाते थे। वहां वे गैस कटर की मदद से वाहनों को काटते थे और उनके पुर्जे कबाड़ के डीलरों को बेचते थे।
फोकल प्वाइंट थाने की पुलिस ने गिरोह के सरगना की पत्नी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बलजीत कौर, मनोज कुमार, रणधीर सिंह और गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 बोलेरो टेंपो, 17 इंजन, भारी मात्रा में टायर, रेडिएटर, स्क्रैप और गैस कटर बरामद किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि फिलहाल एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इस मामले में गिरोह के सरगना राजिंदर, तजिंदर, हरजीत सिंह और मोहित समेत 5 और लोग फरार हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Vehicle thief gang busted in Ludhiana 3 arrested including 10 Bolero 17 engine and radiator