You are currently viewing विश्व एड्स दिवस पर HMV में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

विश्व एड्स दिवस पर HMV में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित


जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के जुलॉजी विभाग एवं रेडक्रास सोसायटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन के दिशा-निर्देशानुसार विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने जुलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा तथा रेड क्रास सोसायटी इंचार्ज श्रीमती दीपशिखा को बधाई दी। उन्होने कहा कि युवाओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह जरूरी पहल है। डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को इस भयंकर बीमारी के बारे में जागरूक किया तथा वर्तमान में इसकी स्थिति का जायजा लिया। स्कूल कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने कहा कि रेड रिबन जागरूकता का चिन्ह है। उन्होंने छात्राओं को जीवन में स्वास्थ्य व स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती दीपशिखा ने भी छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग व पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। लगभग 50 छात्राओं ने इनमें भाग लिया। स्लोगन राइटिंग में निष्ठा प्रथम, नैना द्वितीय, परवशी व तानिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। मनजोत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पोस्टर मेकिंग में जैसिका प्रथम, अम्बरीन द्वितीय, चेतना को तृतीय तथा प्रेरणा, तान्या आनंद व हरप्रीत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में लीशा जुनेजा प्रथम व खुशी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। पूरे कार्यक्रम की कनवीनर अवंतिका रणदेव थी। डॉ. साक्षी वर्मा ने इवेंट होस्ट किया तथा विजेताओं की घोषणा की। श्री रवि कुमार ने एचआईवी वायरस पर एक वीडियो फिल्म दिखाई। विभाग के लैब सहायक श्री सचिन भी उपस्थित थे।