जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के डिजाइन विभाग की ओर से इंटीरियर डिजाइन का 30 घंटे का वैल्यू एडिड कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विभिन्न विभागों की छात्राओं ने इसमें भाग लिया तथा इंटीरियर डिजाइन की जानकारी प्राप्त की।
छात्राओं ने डिजाइन प्रोजैक्ट की पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझा। इस कोर्स के अन्तर्गत निर्माण से संबंधित मैटीरियल फर्नीचर डिजाइन, लाईट एवं कलर, ड्राइंग तकनीक, इंटीरियर की फर्नीशिंग डिजाइन के सिद्धांत, स्पेस प्रबंध, कलर, थ्योरी आदि की जानकारी दी गई।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कोर्स के पूरा होने पर छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि एच.एम.वी. में समय की मांग के अनुसार कोर्स करवाए जाते हैं।
Value added course of interior design successfully completed in HMV girl students from various departments participated