You are currently viewing भगवान वाल्मीकि जी का अपमान करने वाले कलाकार के खिलाफ भड़का वाल्मीकि भाईचारा, 11 जुलाई को जालंधर बंद करने का ऐलान

भगवान वाल्मीकि जी का अपमान करने वाले कलाकार के खिलाफ भड़का वाल्मीकि भाईचारा, 11 जुलाई को जालंधर बंद करने का ऐलान

जालंधर: बीते दिनों पंजाबी कलाकार राणा जंग बहादुर की ओर से भगवान वाल्मीकि जी महाराज के संदर्भ में की गई टिप्पणी के खिलाफ वाल्मीकि समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले के वाल्मीकि संगठनों ने पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह, डीसीपी जगमोहन सिंह, डीसीपी तेजा के साथ मीटिंग कर राणा जंग बहादुर के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की। ऐसा न किए जाने की सूरत में 11 जुलाई को जालंधर बंद रखने का एलान कर दिया।

May be an image of 10 people, people sitting, people standing and text that says "COMM POLICE JALANDHAR"

वाल्मीकि भाईचारे के प्रमुख नेता चंदन ग्रेवाल की देखरेख में समाज की अलग-अलग संस्थाओं से आए हुए सदस्यों की ओर से रोष जाहिर करते हुए कहा कि आए दिन वाल्मीकि भाईचारे व भगवान वाल्मीकि महाराज पर टिप्पणी की जाती रही है, जो कि एक चिंता का विषय है। समाज को दबाने का प्रयास किया जाता रहा है। राणा जंग बहादुर के खिलाफ शिकायत देने के बावजूद भी अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई। जिस कारण समाज के सदस्यों में रोष है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द राणा जंग बहादुर को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा शहर व पंजाब बंद की कॉल भी कर सकते हैं।

May be an image of 9 people, people sitting and people standing

सन्त अशोक लंकेश ने कहा कि आज पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह से मीटिंग की गई है अब उन्हें सारी स्थिति से अवगत करा दिया गया है। यदि 10 जुलाई तक दोषियों को ना पकड़ा गया तो 11 जुलाई को जिला जालंधर बंद करवाया जाएगा। इस्लाम संत समाज के संत अशोक लंकेश, संत संगत नाथ ने भी पुलिस कमिश्नर से मांग की वे जल्द से जल्द राणा जंग बहादुर को गिरफ्तार करें। इस मौके पर चंदन ग्रेवाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज ये अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने पुलिस ने मांग करते हुए कहा कि राणा जंग बहादुर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Valmiki brotherhood flared up against artist who insulted Lord Valmiki, announced closure of Jalandhar on July 11