You are currently viewing काम की खबर! RBI ने 5 गुना बढ़ाई UPI ट्रांजेक्शन की लिमिट, अब एक बार में इतने रुपए ट्रांसफर कर पाएंगे आप

काम की खबर! RBI ने 5 गुना बढ़ाई UPI ट्रांजेक्शन की लिमिट, अब एक बार में इतने रुपए ट्रांसफर कर पाएंगे आप

नई दिल्ली: यूपीआई के जरिए अब एक बार में पांच लाख रुपये तक का कर पेमेंट किया जा सकेगा, वर्तमान में यह सीमा एक लाख रुपये है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान करते हुए कहा कि यूपीआई अपनी सुविधाओं की वजह से आज ऑनलाइन पेमेंट का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है। फिलहाल, यूपीआई के लिए टैक्स भुगतान की लिमिट एक लाख रुपये है।

शक्तिकांत दास ने कहा कि अलग-अलग उपयोग-मामलों के आधार पर, रिजर्व बैंक ने समय-समय पर कैपिटल मार्केट, आईपीओ, इंश्योरेंस, मेडिकल और एजुकेशनल सर्विसेज आदि जैसी कुछ कैटेगरी के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट की समीक्षा की है और उन्हें बढ़ाया है। शक्तिकांत दास ने कहा, चूंकि डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स पेमेंट सामान्य, नियमित और उच्च मूल्य के हैं। इसलिए यूपीआई के जरिए टैक्स पेमेंट की लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख प्रति ट्रांजैक्शन करने का फैसला लिया गया है। इस मामले में आवश्यक निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।

आरबीआई के मुताबिक, यूपीआई का यूज़र बेस 42.4 करोड़ हो गया है। हालांकि, यूज़र बेस में और विस्तार की संभावना है। यूपीआई में डेलिगेटेड पेमेंट्स शुरू करने का भी प्रस्ताव है। शक्तिकांत दास ने कहा कि ‘डेलिगेटेड पेमेंट्स’ से एक व्यक्ति (प्राथमिक उपयोगकर्ता) को प्राथमिक उपयोगकर्ता के बैंक खाते पर किसी अन्य व्यक्ति (द्वितीयक उपयोगकर्ता) के लिए यूपीआई लेनदेन सीमा निर्धारित करने की अनुमति मिलेगी।

Useful news! RBI increased the UPI transaction limit 5 times, now you will be able to transfer this much money at a time