ब्यास: राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास की संगत के लिए मार्च माह में होने वाले भंडारों को लेकर महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। डेरा ब्यास में इस महीने आयोजित होने वाले भंडारों के मद्देनजर, डेरा प्रमुख का सत्संग पहले भंडारे के अवसर पर 16 मार्च (रविवार), दूसरे भंडारे के अवसर पर 23 मार्च और तीसरे भंडारे के अवसर पर 30 मार्च को सुबह 9:30 बजे ब्यास में शुरू होगा।
इसके अतिरिक्त, नामदान प्राप्त करने के इच्छुक एनआरआई (अनिवासी भारतीय) संगत के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 मार्च को डेरा ब्यास में आयोजित की गई थी।
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी माह में भी ब्यास डेरे में भंडारों का आयोजन किया गया था, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया था। अब, हर वर्ष की भांति, डेरा ब्यास मार्च माह में फिर से भंडारों का आयोजन कर रहा है। इन भंडारों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ये भंडारे रविवार, 16 मार्च, 23 मार्च और 30 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। भंडारों के अवसर पर डेरा ब्यास में आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रबंध पहले से ही सुनिश्चित कर लिए गए हैं।
View this post on Instagram
Useful news for the followers of Radha Soami Satsang Dera Beas