मुंबई: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल मची हुई है। इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी साफ देखने को मिला, जहां सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में 3000 से अधिक अंकों की और निफ्टी में 900 से अधिक अंकों की बड़ी गिरावट आई है।
शेयर बाजार में आई इस भारी गिरावट के कारण निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। आंकड़ों के अनुसार, बाजार खुलने के महज पांच मिनटों में ही निवेशकों को 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा। शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का मार्केट कैप 4,03,34,886.46 करोड़ रुपये था, जो सोमवार को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर घटकर 3,83,95,173.56 करोड़ रुपये रह गया।
इसका सीधा मतलब है कि निवेशकों को शुरुआती कारोबार में ही 19,39,712.9 करोड़ रुपये की भारी क्षति हुई। जानकारों का मानना है कि कारोबारी सत्र के दौरान यह नुकसान और भी बढ़ सकता है। दरअसल, अमेरिकी टैरिफ का असर न केवल भारतीय बाजार पर, बल्कि दुनिया भर के शेयर बाजारों पर दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया, जापान और ताइवान जैसे एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।
इस सप्ताह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस सप्ताह के मध्य में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। इसके अलावा, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) भी इसी सप्ताह आधिकारिक तौर पर चौथी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान करेगी। इन महत्वपूर्ण आर्थिक घटनाओं का भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है।
View this post on Instagram
US tariff announcement causes panic in stock market