You are currently viewing अमेरिका से डिपोर्ट 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर में लैंड हुआ US मिलिट्री एयरक्राफ्ट, जानें किस राज्य के कितने लोग?

अमेरिका से डिपोर्ट 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर में लैंड हुआ US मिलिट्री एयरक्राफ्ट, जानें किस राज्य के कितने लोग?

 

अमृतसर: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। इनमें से 104 लोगों को लेकर अमेरिकी सेना का सी-17 विमान बुधवार तड़के अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। अब इन लोगों की पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह पहली बार है जब अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है।

डिपोर्ट किए गए लोगों में हरियाणा के 33, पंजाब के 30 और चंडीगढ़ के 2 लोग शामिल हैं। इनमें कई परिवार भी हैं जिनमें 8 से 10 साल के बच्चे भी शामिल हैं।

अमृतसर हवाई अड्डे पर इन लोगों के आने से पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पंजाब पुलिस और CISF के जवानों को तैनात किया गया है। डिपोर्ट किए गए लोगों को ले जाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से बसें भी उपलब्ध कराई गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

US military aircraft landed in Amritsar