लुधियाना: लुधियाना में थाना जोधेवाल के इलाका में गहलेवाल रोड़ पर एक बंद बोरी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्राथमिक जांच में बोरी में शव बंद करके फेंकना सीधा-सीधा हत्या की ओर इशारा करता है।
मामले संबंधित जानकारी देते हुए जांच अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि जब सड़क से गश्त करते हुए गुजर रहे थे तो बहुत बदबू आ रही थी। उन्होंने आस-पास के लोगों से पूछा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया तो झाड़ियों में एक बंद बोरी मिली। बोरी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, शव की हालत बहुत बुरी हो चुकी थी। शव पर कीड़े चल रहे थे।
देखने से लग रहा था कि शव को 1 या 2 दिन पहले यहां फेंका गया है। मामले में पुलिस ने इलाके के लोगों से पूछताछ की है। बताया जा रहा है पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
Unknown body found in closed sack in Ludhiana, worms were crawling on the body; Suspicion of murder