You are currently viewing IIM अमृतसर में विद्यार्थियों का अनोखा प्रदर्शन, होस्टल में AC की मांग को लेकर मैस में सोए

IIM अमृतसर में विद्यार्थियों का अनोखा प्रदर्शन, होस्टल में AC की मांग को लेकर मैस में सोए

अमृतसर: आईआईएम अमृतसर के छात्रों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने छात्रावास के कमरों में एयर कंडीशनर (एसी) की मांग को लेकर संस्थान के छात्रावास मेस क्षेत्र में सोना शुरू कर दिया है। प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं, जिसने कई नेटिज़न्स का ध्यान आकर्षित किया है।

छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन के लिए मैस का चयन इसलिए किया गया क्योंकि वह कुछ वातानुकूलित स्थानों में से एक है। बता दें, भीषण गर्मी के कारण अमृतसर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए, वर्तमान में अमेरिका में रहने वाले एक पूर्व छात्र ने कहा कि उन्हें भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था और उन्होंने अतीत में इस मुद्दे को उठाया था।

आईआईएम अमृतसर के निदेशक डॉ नागराजन राममूर्ति ने कहा कि छात्रों की ओर से शिकायत की गई है। लेकिन उन्होंने हॉस्टल किराए पर ले रखा है। हॉस्टल की बिजली लाइन हैवी वोल्टेज सहने में सक्षम नहीं है। जल्द ही एयर कूलर लगा दिए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया तीन सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी।

Unique protest by students at IIM Amritsar, slept in the mess demanding AC in the hostel