लुधियाना: शहर में ऑटो वालों की बढ़ रही दादागिरी पर रोक लगाने के लिए लुधियाना पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। पुलिस कमिश्नर की तरफ से “सेफ ऑटो PB” ऐप लांच किया गया है। सीपी राकेश अग्रवाल ने ऑटो पर यूनिक आईडी लगाकर इस एप को हरी झंडी दी। सीपी ने बताया कि इन प्रोजेक्ट पर काफी समय से काम चल रहा था। आज इसकी शुरुआत की गई है। इससे काफी फायदा मिलेगा।
Unique initiative of Ludhiana Police, now no auto driver’s dadagiri will run