-बोले, विद्या भारती देश भर में फैला रहा है शिक्षा का उजाला
जालंधर: विद्या भारती की प्रांतीय ईकाई सर्वहितकारी शिक्षा समिति द्वारा पंजाब में 238 संस्कार केंद्र (सिंगल टीचर स्कूल) चलाए जा रहे हैं। इन्हीं संस्कार केंद्रों पर 19 मिनट की एक शानदार ‘डाक्यूमेंट्री’ फिल्म निर्माता द्वीप राज कोछड़ जो कि विद्या भारती के पूर्व छात्र भी हैं, बनाई है। इसी डाक्यूमेंट्री का लोकार्पण भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने विद्या धाम में सायं 4.30 पर किया।
लोकार्पण के बाद बोलते हुए सोम प्रकाश ने कहा कि विद्या भारती एक अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान है जो देश में शिक्षा का उजाला फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सर्वहितकारी शिक्षा समिति द्वारा पंजाब में चलाए जा रहे संस्कार केंद्रों में प्रतिदिन सायं को ऐसे बच्चों को जो शिक्षा से दूर हैं, को शिक्षा के साथ साथ देशभक्ति के संस्कार भी दिए जा रहे हैं।
कार्यक्रम का प्रारंभ मा सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद मंत्री सोम प्रकाश ने अयोध्या जी से आए ‘अक्षतों’ का वितरण किया और इसके साथ ही ‘जय श्री राम’ के नारों से विद्या धाम का डा.अंबेडकर सभागार गूँज उठा।
उल्लेखनीय है कि यह संपूर्ण कार्यक्रम सर्वहितकारी समिति के संपर्क विभाग द्वारा करवाया गया। संपर्क विभाग प्रमुख सुखदेव वशिष्ठ ने डाक्यूमेंट्री की जानकारी देते हुए बताया कि इन संस्कार केंद्रों (सिंगल टीचर स्कूल) में सायं दो घंटे के लिए आर्थिक दृष्टि से दुर्बल बच्चों को एक टीचर के द्वारा पढ़ाया जाता है। ये टीचर सेवाभाव से ही सारे कार्य करती है। इन संस्कार केंद्रों में शिक्षा प्राप्त कर बच्चे स्वभिमान से अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में महामंत्री डा.नवदीप शेखर, संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार, संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रमोद कुमार, वित्त सचिव ठाकुर विजय लघु उद्योग भारती के अरविंद धूमल, सोमेश लूथरा, रेखा कालिया, मोहित भारद्वाज, संघ प्रचारक नवदीप और शशांक, नीलम शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Union Minister of State Som Prakash reached Jalandhar Vidya Dham, inaugurated the documentary of Sanskar Kendra