You are currently viewing बेरोजगार बेटा सिर्फ 50 रुपए के लिए बना हैवान, बाप को चाकू घोंपकर मार डाला

बेरोजगार बेटा सिर्फ 50 रुपए के लिए बना हैवान, बाप को चाकू घोंपकर मार डाला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई। दरअसल यहां एक बेटे ने अपने 70 साल के पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच झगड़े की वजह महज 50 रुपये थे। घटना गुरुवार रात की है।

नॉर्थ दिल्ली के भरत नगर में आरोपी अनिल ने चाकुओं से गोदकर अपने पिता महेंद्र को मार डाला क्योंकि उन्होंने 50 रुपये देने से मना कर दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेरोजगार है और वह अपने पिता से पैसे मांग रहा था।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, 50 रुपये देने से इनकार करने पर अनिल आग बबूला हो गया। इस पर उसके पिता उसे डांटने लगे तो वो और ज्यादा गुस्सा हो गया। इसके बाद अनिल ने चाकू उठा लिया और अपने पिता के सीने पर दो बार घातक वार किया। फिर वारदात को अंजाम देने के बाद अनिल मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Unemployed son made for only 50 rupees, stabbed and killed father