You are currently viewing प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मिलेगी 15 किलो गेहूं व 3 किलो दाल: पूर्व MLA केडी भंडारी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मिलेगी 15 किलो गेहूं व 3 किलो दाल: पूर्व MLA केडी भंडारी

जालंधर: पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक केडी भंडारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को 15 किलो गेहूं और 3 किलो दाल देने का फैसला लिया है और यह स्टॉक प्रशासन के पास पहुंच चुका है। उन्होंने कहा विश्व भर में महामारी करोना की वजह से जो नुकसान हो रहा है उसके मुकाबले भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सही समय पर सही दिशा में लोगों के स्वास्थ की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों की वजह से आज भारत करोना से लड़ाई बहुत ही मजबूती के साथ लड़ रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कठिन घड़ी में हर जरूरतमंद परिवार तक सहायता प्रदान करने की सोच रखी है। इसी के तहत हम सभी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

वही केंद्र सरकार ने सभी नीले कार्ड एवं स्मार्ट कार्ड लाभार्थियों को 3 महीने के लिए प्रतिमाह 5 किलो गेहूं के हिसाब से 15 किलो गेहूं और 1 किलो दाल के हिसाब से 3 किलो दाल देने का जो फैसला लिया है। वह जरूरतमंद परिवारों के लिए बहुत जरूरी था। भंडारी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रशासन लाभार्थियों तक यह सामान जल्द से जल्द और पारदर्शी तरीके से पहुंचाएगा। केडी भंडारी ने सभी लोगों को अपने घर पर रहने की विनती करते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ नहीं पहुंच रहा तो वह उनसे संपर्क करें। वह उसकी मदद जरूर करेंगे लेकिन इस लड़ाई में सबसे जरूरी शहर वासियों का अपने अपने घरों में रहना और अपने अपने इलाकों में सफाई का ध्यान रखना है।

ज्ञात हो केडी भंडारी लॉकडाउन के पहले दिन से ही जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन दर्जनों के हिसाब से सैनिटाइजेशन और सैकड़ों के हिसाब से राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं।