You are currently viewing पंजाब में बेकाबू इनोवा कार हादसे का शिकार, 2 लोगों की दर्दनाक मौत; सामने आई हादसे के पीछे की वजह

पंजाब में बेकाबू इनोवा कार हादसे का शिकार, 2 लोगों की दर्दनाक मौत; सामने आई हादसे के पीछे की वजह

पठानकोट: पंजाब के पठानकोट जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार दिल्ली से श्रीनगर की ओर जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली नंबर (DL 10 CX 8104) की एक इनोवा कार में 6 लोग सवार होकर श्रीनगर जा रहे थे। पठानकोट के माधोपुर के पास पहुंचते ही अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।

हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी सुशील कुमार और नरेश कुमार के रूप में हुई है। कार में सवार अन्य चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए पठानकोट के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट भेज दिया है।

पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का संभावित कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है, जिसके चलते कार अनियंत्रित हो गई। फिलहाल पुलिस हादसे के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Uncontrolled Innova car met with an accident in Punjab