You are currently viewing जालंधर में बेकाबू कैंटर फ्लाईओवर से नीचे लटका, हाईवे पर लगा लंबा जाम; SSF ने बचाई नशे में धुत्त ड्राइवर की जान

जालंधर में बेकाबू कैंटर फ्लाईओवर से नीचे लटका, हाईवे पर लगा लंबा जाम; SSF ने बचाई नशे में धुत्त ड्राइवर की जान

जालंधर: जालंधर शहर के व्यस्त लम्मा पिंड चौक फ्लाईओवर पर मंगलवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार कैंटर बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ता हुआ फ्लाईओवर से नीचे लटक गया। हादसे के पीछे चालक के कथित तौर पर नशे में धुत होना कारण बताया जा रहा है। गनीमत रही कि मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की टीम ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, इस हादसे के कारण जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर करीब एक घंटे तक लंबा जाम लगा रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों और एसएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलवार देर शाम हुआ। पीएपी चौक की तरफ से आ रहा एक कैंटर जैसे ही लम्मा पिंड चौक फ्लाईओवर के पास पहुंचा, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। बेकाबू कैंटर सीधे हाईवे की मजबूत रेलिंग से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर रेलिंग को तोड़कर हाईवे की दूसरी तरफ आ गया और उसका अगला हिस्सा (कैबिन) खतरनाक तरीके से फ्लाईओवर से नीचे हवा में लटक गया।

हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम फौरन मौके पर पहुंची। एसएसएफ जवानों ने देखा कि चालक कैंटर के लटके हुए कैबिन में फंसा हुआ है। उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और किसी तरह चालक को कैबिन से सुरक्षित बाहर निकाला। एसएसएफ के अनुसार, चालक लुधियाना से अमृतसर जा रहा था और वह शराब के नशे में बुरी तरह धुत्त लग रहा था, संभवतः इसी वजह से यह हादसा हुआ।

दुर्घटना के कारण हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। बाद में एसएसएफ ने दो क्रेनों की मदद ली और दुर्घटनाग्रस्त कैंटर को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया और यातायात को सामान्य किया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

uncontrolled-canter-hangs-below-the-flyover-in-jalandhar