You are currently viewing रूस पर यूक्रेन ने किया 9/11 जैसा हमला, 6 इमारतों को ड्रोन से बनाया निशाना; सामने आया VIDEO

रूस पर यूक्रेन ने किया 9/11 जैसा हमला, 6 इमारतों को ड्रोन से बनाया निशाना; सामने आया VIDEO

कजान: यूक्रेन ने एक बार फिर रूस पर बड़ा हमला बोला है। शनिवार को यूक्रेनी सेना ने रूस के शहर कजान में 6 इमारतों पर ड्रोन से हमला किया। इस हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। खबरों के मुताबिक शनिवार को यूक्रेन ने रूस पर 9/11 जैसा हमला किया है।

सूत्रों के मुताबिक, यूक्रेन ने अमेरिका से मिली आधुनिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर यह हमला किया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 8 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इन ड्रोनों ने कजान के कई आवासीय इलाकों को निशाना बनाया।

देखें VIDEO-

हमले के बाद इमारतों को खाली करा लिया गया है और स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। कजान एयरपोर्ट को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

रूसी अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है।

यह हमला रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को एक नया मोड़ दे सकता है। अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दिए जा रहे सैन्य सहायता से युद्ध की तीव्रता बढ़ती जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)