उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में शनिवार शाम 18.82 लाख दीये प्रज्ज्वलित एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। क्षिप्रा नदी के तट पर इतनी बड़ी संख्या में दीप प्रज्ज्वलन के कार्य को करीब 20 हजार स्वयंसेवकों ने पूरा किया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम के स्वप्निल डांगरीकर ने कहा, उज्जैन से पहले तेल के दीये प्रज्ज्वलित करने का विश्व रिकॉर्ड पिछली दीपावली पर अयोध्या में बनाया गया था, जहां 15.76 लाख दीये प्रज्ज्वलित किए गए थे। उन्होंने घोषणा की कि उज्जैन में शनिवार शाम को 18.82 लाख दीपक जलाकर अयोध्या के रिकॉर्ड को तोड़ दिया गया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक डांगरीकर के मुताबिक, दीये कम से कम पांच मिनट के लिए जलाए जाने थे जो यहां सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रशासन द्वारा नागरिकों के समूहों की मदद से किया गया था।
Ujjain breaks Ayodhya’s record on Mahashivaratri creates new Guinness World Record