You are currently viewing UGC Net Answer Key 2018: यूजीसी नेट आंसर Key जारी, इस डायरेक्ट लिंक से ऐसे देखें

UGC Net Answer Key 2018: यूजीसी नेट आंसर Key जारी, इस डायरेक्ट लिंक से ऐसे देखें

UGC Net Answer Key 2018: यूजीसी नेट आंसर Key जारी, इस डायरेक्ट लिंक से देखें

(अमन बग्गा/चीफ एडिटर)

NTA UGC Net Answer Key Dec 2018 जारी हो गई है नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसे अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है इस एग्जाम का आयोजन 18 दिसंबर 2018 को किया गया था। यूजीसी नेट आंसर की पेपर 1 और पेपर 2 दोनो के लिए ही जारी कर दी गई है…
UFC NET ANSWER KEY 2018 PAPER 1और 2 की जारी हो गई है। UGC-NET December 2018 एग्जाम का आयोजन 18 दिसंबर 2018 को किया गया था। यह कंप्यूटर आधारित एग्जाम था। इस एग्जाम के लिए 95,6837 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। पेपर 1 और पेपर 2 की Key को आप नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइटhttps://ntanet.nic.in/ntanetcms/public/home.aspxपर जाकर देख सकते हैं।
अगर आपको आंसर की में दिए गए किसी सवाल पर कोई आपत्ति है तो आप अपनी आपत्ति 1 जनवरी 2019 शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक सवाल पर आपको 1 हजार रुपए फीस देनी होगी। आपत्ति आप ऑनलाइन ही दर्ज करवा सकते हैं। अगर आपके द्वारा आपत्ति सही पाई जाती है तो फीस रिफंड कर दी जाएगी।

यूजीसी नेट आंसर की देखने के लिए यहां क्लिक करें इस ब्लू LINE पर क्लिक करें

Answer key में अगर कोई आपत्ति सही निकलती है तो फिर से रिवाइस्ड आंसर की जारी की जाएगी वरना इसके बाद सीधा रिजल्ट घोषित होगा। यह पहली बार है जब नैशनल टेस्टिंग एजेंसी यह टेस्ट ले रही है इससे पहले UGC इस टेस्ट का आयोजन करती थी।

ऐसे देखें UGC Net Answer Key Dec 2018

1. नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइटhttps://ntanet.nic.in पर जाएं

2. यहां ‘Challenge/s regarding Answer Key’ पर क्लिक करें।

3. अब अपने ऐप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन के साथ लॉगिन करें।

4. अब ‘Challenge/s regarding Answer Key’ पर क्लिक करें।

5. यहां आपको UGC Net Paper 1 के 50 सवाल और UGC Net Paper 2 के 100 सवाल दिखाई देंगे।

6. सवाल के साथ एक कॉलम में ‘Correct Option’ लिखा होगा जो एनटीए की आंसर की के मुताबिक सही जवाब है।