You are currently viewing HMV में दो सप्ताह के प्लेसमैंट फेयर का शुभारंभ, कंसैनट्रिक्स कंपनी ने वर्चुअल प्री-प्लेसमेंट टॉक का किया आयोजन

HMV में दो सप्ताह के प्लेसमैंट फेयर का शुभारंभ, कंसैनट्रिक्स कंपनी ने वर्चुअल प्री-प्लेसमेंट टॉक का किया आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के प्लेसमैंट सैल द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देश में 1 फरवरी, 2024 से दो सप्ताह के प्लेसमैंट फेयर का शुभारंभ किया गया। फेयर के प्रथम दिन कंसैनट्रिक्स कंपनी की ओर से वर्चुअल प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन कंसैनट्रिक्स से विशाल कुमार उपस्थित थे।

उन्होंने छात्राओं को रोजगार के लाभ बताते हुए अपनी कंपनी की प्रोफाइल बताई। उन्होंने छात्राओं से रोजगार प्राप्त करने के लिए आवश्यक गुणों पर चर्चा की। छात्राओं को जॉब प्रोफाइल, जॉब रोल, चुनाव प्रक्रिया तथा सैलरी पैकेज आदि की जानकारी दी गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि प्लेसमैंट सैल की ओर से यह बड़ा प्रयास है।

प्लेसमैंट ऑफिसर जगजीत भाटिया ने कहा कि इस दो सप्ताह के प्लेसमैंट फेयर में 18 से अधिक कंपनियां आएंगी तथा 300 से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इस मेगा फेयर में यूजी व पीजी अंतिम वर्ष की छात्रा भाग ले सकेंगी। फेयर के प्रथम दिन का लेक्चर श्री जगजीत भाटिया व श्रीमती संगीता भंडारी की अगुवाई में करवाया गया।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

Two-week placement fair launched at HMV, Concentrix company organized virtual pre-placement talk