लुधियाना: साउथ सिटी रोड स्थित सिधवा नहर के किनारे आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक बलेनो कार और एक फॉर्च्यूनर कार आमने-सामने टकरा गई। हादसे में दोनों कारों में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवरानी-जेठानी कविता चोपड़ा (42) और वीनस चोपड़ा (40) जो कि साउथ सिटी रोड शांत पार्क की रहने वाली हैं, एक किट्टी पार्टी से लौट रही थीं। जब वे पीएयू 8 नंबर गेट क्रॉस कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर कार 5 बार पलटियां खा गई।
हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और दोनों कारों के एयर बैग खुल गए। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। फॉर्च्यूनर कार में सवार मनजोत और गुरदीप सिंह को भी चोटें आई हैं, लेकिन उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी रघुनाथ की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस चौकी इंचार्ज रजिंदर सिंह ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।
Two vehicles collided in Punjab, both the airbags opened, Fortuner turned 5 times; Sister-in-law returning from kitty party injured