कांगड़ा/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुए दो अलग-अलग हादसों में 24 घंटे के भीतर दो पर्यटकों की जान चली गई। ये दुर्घटनाएं कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हुईं। मृतकों की पहचान गुजरात और तमिलनाडु के पर्यटकों के रूप में हुई है।
कांगड़ा में हादसा
पहली घटना कांगड़ा जिले के धर्मशाला के पास इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर शनिवार शाम को हुई। अहमदाबाद की रहने वाली भावसार खुशी पैराग्लाइडिंग के दौरान नीचे गिर गईं। इस हादसे में पायलट भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
कुल्लू में दर्दनाक टक्कर
दूसरी घटना कुल्लू जिले में गार्सा लैंडिंग साइट के पास शुक्रवार शाम को हुई। तमिलनाडु के 28 वर्षीय पर्यटक जयश राम की पैराग्लाइडिंग के दौरान मौत हो गई, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार, एक्रोबेटिक्स कर रहा एक पैराग्लाइडर गलती से दूसरे पैराग्लाइडर से टकरा गया, जिसके कारण एक पैराग्लाइडर लगभग 100 फीट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में जयश राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पायलट अश्विनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (दूसरों की जान को खतरे में डालने वाली लापरवाही) और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।
View this post on Instagram
Two tourists died in 24 hours during paragliding in Himachal, gliders collided in the air