You are currently viewing 2 बार का चैंपियन वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप से बाहर, आयरलैंड ने 9 विकेट से चटाई धूल; सुपर 12 में मिली एंट्री

2 बार का चैंपियन वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप से बाहर, आयरलैंड ने 9 विकेट से चटाई धूल; सुपर 12 में मिली एंट्री

नई दिल्ली: आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 से बाहर कर दिया है। दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज क्वालीफायर राउंड में खराब प्रदर्शन कर बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच होबार्ट में शुक्रवार को यह मुकाबला खेला गया, जिसे आयरलैंड ने 9 विकेट से अपने नाम किया।

पॉल स्टर्लिंग की दमदार पारी की बदौलत आयरलैंड इस मुकाबले को जीतने में सफल रही। पॉल स्टर्लिंग ने टीम के लिए सबसे अधिक नाबाद 66 रन बनाए। ग्रुब-बी का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला था, जिसे आयरलैंड की टीम जीतने में सफल रही। गैरेथ डेलानी ने आयरलैंड के लिए चार ओवर में महज 16 रन खर्च कर तीन विकेट झटकने का काम किया।

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। आयरलैंड की शानदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 ही रन बना सकी थी। ब्रेंडन किंग ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी। आयरलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए गैरेथ डेलानी ने 4 ओवर के कोटे में मात्र 16 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे। इसमें कप्तान निकोलस पूरन, रॉवमैन पॉवेल और एविन लुईस के बड़े विकेट शामिल थे।

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (37) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 73 रन जोड़े थे। आयरलैंड के सामने विंडीज की गेंदबाजी एकदम फीकी नजर आई। एंड्रयू बालबर्नी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए लोर्कन टकर का साथ अंत तक दिया और आयरलैंड ने यह मैच 9 विकेट से अपने नाम किया। लोर्कन टकर ने 35 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाए, वहीं स्टर्लिंग ने 66 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। स्टर्लिंग ने अपनी इस पारी में 48 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के जड़े। आयरलैंड ने यह मैच 15 गेंदें शेष रहते अपने नाम किया।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड में वेस्टइंडीज का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा। स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने वाली इस टीम को 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद निकलोस पूरन की टीम ने वेस्टइंडीज को जरूर 31 रनों से धूल चटाई थी, मगर सुपर-12 में पहुंचने के लिए उन्हें आयरलैंड को हराना जरूरी थी। बता दें, वेस्टइंडीज 2012 और 2016 में टी20 चैंपियन बन चुकी है।

Two-time champion West Indies out of T20 World Cup Ireland beat the mat by 9 wickets