You are currently viewing जालंधर में 38 लाख रुपए समेत दो ठग ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, डौंकी लगवाकर यूरोप व अमरीका भेजने का झांसा देकर ठगते थे लाखों रुपए

जालंधर में 38 लाख रुपए समेत दो ठग ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, डौंकी लगवाकर यूरोप व अमरीका भेजने का झांसा देकर ठगते थे लाखों रुपए

जालंधर (अमन बग्गा): कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने अवैध तरीके से बॉर्डर पार करवा कर विदेश भेजने वाले ग्रुप का पर्दाफाश किया है । पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने बताया कि 

 

ए.डी.सी.पी. सिटी-2 आदित्य कुमार, ए.सी.पी. कैंट हर्षप्रीत सिंह व ए.सी.पी. सैंट्रल निर्मल सिंह की अगुवाई में विशेष टीम का गठन कर लोगो को ठगने वाले दो ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार किया है।

ये ट्रैवल एजेंट भोले-भाले लोगों को गुमराह करके उन्हें डौंकी लगवाकर यूरोप व अमरीका भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करते थे।

 

एडीसीपी-2 आदित्य ने बताया कि थाना बारादरी के प्रभारी इंस्पेक्टर रविंदर कुमार को गुप्त सूचना मिली कि तीन ठग ट्रैवल एजेंट होटल एम-1 में बैठकर भोले भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

पकड़े गए ट्रैवल एजेंटों से पुलिस ने 38 लाख 86 हजार 400 रुपये बरामद कर लिए है । आरोपी ठग ट्रैवल एजेंट विशाल पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी गांव जहूरा टांडा और करणवीर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह रेरू चौक बाबा दीप सिंह नगर जालंधर के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

वही आप को बता दे कि आरोपी लोगों को गुमराह कर स्पेन, कजाकिस्तान और मॉस्को के जरिए यूरोपीय देश और अमेरिका में भेजने के लिए लाखों रुपये लेते थे और विदेश भेजने के सपने दिखाकर ठगी करते थे।

एडीसीपी आदित्य ने कहा कि आरोपियों को बुधवार अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। उनके साथ इस रैकेट में कितने लोग शामिल हैं, कितने लोगों से ठगी की है और शहर में कितने लोग फर्जी ट्रैवल एजेंट का शिकार हो रहे हैं इसका पता लगाया जाएगा।

two-swindler-travel-agents-arrested-with-rs-38-lakh-in-m-1-hotel-jalandhar-used-to-cheat-lakhs-of-rupees-on-the-pretext-of-sending-donkeys-to-europe-and-america