You are currently viewing जालंधर में डेविएट कॉलेज के हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरे दो छात्र, एक की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत गंभीर; बर्थडे पार्टी को लेकर हुए झगड़े के दौरान हुआ हादसा

जालंधर में डेविएट कॉलेज के हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरे दो छात्र, एक की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत गंभीर; बर्थडे पार्टी को लेकर हुए झगड़े के दौरान हुआ हादसा

जालंधर: जालंधर के डेविएट कालेज के हास्टल में रविवार रात दो छात्रों में विवाद हो गया। लड़ाई झगड़े में तीसरी मंजिल से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। थाना-1 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृत्क की पहचान किशन कुमार यादव के रूप में हुई है, जो पटना का रहने वाला था। घायल छात्र का नाम अमन कुमार है।

कालेज के प्रिंसिपल मनोज कुमार ने बताया कि रविवार रात को हास्टल की तीसरी मंजिल पर ग्रैजुएशन कर रहे अमन कुमार नाम के छात्र की बर्थडे पार्टी थी। इसी बीच उसका किशन के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मामूली नोंकझोंक के बाद उनमें विवाद इतना बढ़ गया कि वे लड़ते-लड़ते रेलिंग तक पहुंच गए और फिर रेलिंग टूटने के कारण वह नीचे पक्के मार्बल के फर्श पर जा गिरे। तीसरी मंजिल से गिरने के कारण किशन की मौत हो गई जबकि अमन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने अमन पर गैर-इरादन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों छात्रों के बिहार में रहते स्वजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Two students fell from the third floor of Deviate College hostel in Jalandhar